Friday, September 22, 2017

वर्ष 2020 तक मोबाइल डाटा यूसेज 1.6 बिलियन जीबी तक बढ़ने की उम्मीद: Deloitte





 दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय मोबाइल डाटा का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे हैं। इसका एक मुख्य कारण रिलायंस जियो की लॉन्चिंग भी है। जियो ने टेलिकॉम बाजार में एंट्री के बाद डाटा प्लान्स की कीमतों को काफी कम कर दिया जिससे यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल करने की तरफ आकर्षित हुए। कंस्लटिंग फर्म Deloitte ने अंदाजा लगाया है कि साल 2020 तक भारत में मोबाइल डाटा यूसेज 1608 पीबी यानि पेटाबाइट तक बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि 1 पेटाबाइट का मतलब 1 बिलियन जीबी होता है। साथ ही यह भी बताया कि इस दौरान ही भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी 58 फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है।
2017 के आखिरी तक इतनी होगी डाटा यूसेज:
मौजूदा समय में 30 फीसद यूजर्स स्मार्टफोन का और बाकी के फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। साल 2017 के आखिरी तक मोबाइल डाटा यूसेज 391 पेटाबाइट होने की संभावना है। वहीं, 2018 तक यह संख्या 642 पेटाबाइट तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही साल 2019 तक मोबाइल डाटा यूसेज 1099 पेटाबाइट तक पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। टेलिकॉम कंपनियों को सबसे ज्यादा रेवन्यू डाटा से ही प्राप्त होता है। Deloitte के पार्टनर अभिषेक वी ने कहा, “आगे जाकर डाटा से 60 फीसद और वॉयस कॉलिंग से 40 फीसद का रेवन्यू अर्जित किया जाएगा।”
जियोफोन देगा मोबाइल ऑपरेटर्स को कड़ी टक्कर:
जून 2017 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 57 फीसद डाटा यूसेज स्मार्टफोन से, 26 फीसद फीचर फोन से, 10 फीसद फिक्स्ड वायरलेस डिवाइस से, 5 फीसद टैबलेट्स से और 2 फीसद वाई-फाई डोंगल्स से होता है। Deloitte की मानें तो जियोफोन आने वाले समय में मोबाइल बाजार में क्रांति ला सकता है। साथ ही Deloitte ने यह पाया है कि जियो के 1500 रुपये के फीचर फोन और फ्री 4जी डाटा से दूसरे मोबाइल ऑपरेटर्स पर ज्यादा दवाब बनेगा।” मैरी मीकर रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने महज 1 साल के अंदर भारत में मोबाइल डाटा टैरिफ्स की कीमत को 48 फीसद तक घटा दिया है।
अगर 4जी डाटा की बात की जाए तो इसमें पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। इसका सब्सक्राइबर बेस 2022 तक 1.15 बिलियन होने की उम्मीद है। हालांकि, ग्रामिण इलाकों में 3जी ज्यादा फैला हुआ है। वहीं, जल्द ही 5जी भी भारत में दस्तक दे सकता है।

यूट्यूब पर पिछले 2 वर्षों में दोगुनी हुई स्थानीय भाषा में वीडियो देखने वालों की संख्या



नई दिल्ली (जेएनएन)। वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब पर स्थानीय भाषाओं के वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। यूट्यूब ने दावा किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर पिछले 2 वर्षों में स्थानीय भाषा की वीडियो की देखने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। यूट्यूब इंडिया के एंटरटेनमेंट हेड सत्य राघवन ने बताया, “हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड और मलयालम में इस वक्त भारी बढ़ोतरी दिख रही है। वहीं, हरियाणवी, मराठी, बंगाली और दूसरी कई भाषाएं भी ज्यादा पीछे नहीं हैं।” देश में टॉप क्षेत्रीय यूट्यूब चैनलों में एक औसत चैनल अपने स्पॉन्सर और विज्ञापनदाताओं से 3000 डॉलर यानि करीब 1,92,000 रुपये प्रति महीना से 4000 डॉलर यानि करीब 2,56,000 रुपये प्रति महीना कमाता है।
वीडियो कॉन्टेंट में हुई बढ़ोतरी:
अगर फॉलोवर्स की बात की जाए तो भारत के टॉप 10 स्थानीय चैनल्स के सब्सक्राइबर 3 से 8 लाख तक हैं। राघवन ने बताया, “2014 के अंत और 2015 की शुरुआत में हमने देखा कि इन्होंने साउथ इंडिया के कॉन्टेंट क्रिएटरों को प्रेरणा दी और उन्होंने मलयालम, तेलुगु, तमिल और दूसरी भाषाओं में कॉन्टेंट बनाना शुरू कर दिया। 2016 में यह बंगाली, मराठी, गुजराती, हरियाणवी में भी बनने लगा और अब 2017 में स्थानीय भाषाओं में बने कॉन्टेंट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यहां तक कि अलग-अलग इलाकों के कॉन्टेंट क्रिएटर हिंदी में भी बढ़िया कॉन्टेंट बना रहे हैं।”
यूट्यूब इंडिया की मानें तो भारतीय भाषा में बने वीडियोज देश के बाहर भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इन्हें देश के बाहर करीब 40 फीसद गैर-भारतीय यूजर्स देखते हैं। आपको बता दें कि पंजाबी कॉन्टैंट को अमेरिका, यूके और कनाडा के भारतीय क्षेत्रों में देखा जाता है। वहीं, मिडिल ईस्ट में साउथ इंडियन भाषाओं के वीडियो ज्यादा देखे जाते हैं।

स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है HTC U11 Plus

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने आधिकारिक तौर पर Maimang 6 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसे ऑबसीडियन ब्लैक, स्ट्रीमर गोल्ड और ऑरोरा ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 2399 चीनी युआन यानी करीब 23,500 रुपये है। इसे फिलहाल चीन में पेश किया गया है। बाकी के मार्किट्स में इसे कब से उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, HTC कंपनी की बात करें तो यह जल्द ही U11 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह फोन बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।
Huawei Maimang 6 के फीचर्स:
इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। यह फोन किरीन 689 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी और 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 एमपी और 2 एमपी का ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।
HTC U11 Plus:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 5.99 इंच का क्वाड-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2880 होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम के साथ आने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल क फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्टोरेज के आधार पर इसे 64 और 128 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्च की जाने की संभावना है। यह फोन क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा।

सैमसंग लाई Never Mind ऑफर, मात्र 990 रुपये में बदल जाएगी स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन




नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने Never Mind ऑफर पेश किया है। इसके तहत सैमसंग स्मार्टफोन के साथ वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया गया है। यानी एक साल के अंदर किसी भी सैमसंग रिटेल स्टोर, शोरूम या डीलर के पास जाकर सैमसंग स्मार्टफोन की स्क्रीन को एक बार बदला जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को 990 रुपये देने होंगे।
क्या है Never Mind ऑफर:
यूजर स्मार्टफोन खरीदने के 12 महीनों के अंतर्गत मात्र 990 रुपये देकर स्क्रीन रिप्लेस करवा सकते हैं। यह ऑफर 12 सितंबर 2017 से 21 अक्टूबर 2017 तक वैध होगा। साथ ही यह स्कीम 9,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाली डिवाइस पर लागू होगी। इसमें सैमसंग गैलेक्सी जे, गैलेक्सी ए, गैलेक्सी सी, गैलेक्सी ऑन, गैलेक्सी एस और गैलेक्सी नोट सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं।
कई अन्य कंपनियां भी देती हैं ऑनलाइन ऑफर:
आपको बता दें कि ऑनलाइन कंपनियां स्मार्टफोन्स के साथ वारंटी से संबंधित ऑफर्स देती हैं। इसमें मैन्यूफैक्चरर वारंटी, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और स्क्रीन रिप्लेसमेंट आदि शामिल हैं। किसी-किसी वेबसाइट पर यूजर्स को इन सर्विसेज के लिए भुगतान करना होता है। तो कई साइट्स यह सर्विसेज मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं।
सैमसंग पे की बड़ी लोकप्रियता:
वहीं, कंपनी ने सैमसंग पे की लोकप्रियता के बारे में भी बताया। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने कहा, “सैमसंग पे काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसे 1.5 मिलियन यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सर्विस सैमसंग यूजर्स को महज एक टैप में फोन से पेमेंट करने की सुविधा देती है। इससे यूजर को अपने साथ क्रेडिट या डेबिट कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं है।” इस सर्विस के साथ पेटीएम और मोबिक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट इंटीग्रेटेड हैं।

Thursday, September 14, 2017

OnePlus bets big on Croma for offline expansion in India











NEW DELHI: In a push to ramp up its retail presence and make its smartphones and accessories reach out to more users across India, OnePlus India has chosen Croma as its offline retailer for OnePlus devices. Vikas Agarwal, general manager, India, revealed the news to Gadgets Now in a telephonic interview. The tech firm, which shot to fame within a span of few years, will be making its current smartphone line up (OnePlus 5 and OnePlus 3T) available at select Croma stores in India.

Agarwal said that OnePlus will be making its devices available at Croma across 10 tier-1 cities as a part of phase-1. The venues include Devarc Mall in Ahmedabad, Belapur, Lower Parel Phoenix Mall and Vasundhara (Juhu) in Mumbai, Jubilee Hills in Hyderabad, Pimpri in Pune, South Ex and DLF Mega Mall in Delhi NCR and Indraprastha in Bangalore.




While this move is a part of the company's phase-I plan, Agarwal said that OnePlus will make its devices available to 100s of other premium Croma stores in future. Users can get their hands on the devices starting September 19. This is also the company's first major offline venture on a global level.

The aim behind the move, as mentioned by the company's India general manager, is to complement their online presence. "While we continue to expand through kiosks and opening Experience Stores in large cities, we wanted to create more such touchpoints in other cities as well." He said that the company chose Croma because of "the customer focus they have". Agarwal added that the partnership allows them to increase OnePlus' footprint in a short span of time. "Croma is probably one of the most sophisticated and mature brands as compared to other retail chains [...] Croma is the closest equivalent of Amazon in the online world."

It was mentioned that the company won't open stores at every location as it intends to focus on the consumer experience rather than merely increasing their retail presence. The company intends to stick with Amazon India for its online sales and that the devices won't be available to order from Croma's online store.


Agarwal told Gadgets Now that "from the brand's perspective there won't be any difference in the online and offline stores." The offers users will see online will also be available at Croma stores. In addition, Croma could also introduce its own offers in the coming months, given the festive season is just around the corner. The retailer will also be having a few offers on OnePlus devices for customers starting next week (19th onwards).


Users buying OnePlus devices from authorised Croma stores can also get in touch with them for damage repairs or device support.


As we mentioned above, users can buy the OnePlus 5 ( review ) and the OnePlus 3T smartphones from Croma stores. They will also be able to get their hands on OnePlus accessories, confirmed Agarwal. Users, however, might not get older handsets such as OnePlus 3 as they've reached their shelf life. OnePlus 3T may also phase out from stores in near future.


As for its own Experience Stores opening in other cities, Agarwal mentioned that the company is currently 'exploring' the idea. He did not reveal as to where exactly the firm will be opening the next Experience Store in India.