Saturday, October 7, 2017

8000 रु की रेंज के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 4000 रु तक का डिस्काउंट


नई दिल्ली(जेएनएन)| ई-कॉमर्स कंपनियों की फेस्टिव सीजन सेल अब खत्म हो चुकी है| फिर भी ऑनलाइन ऑफर्स मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है| 1 से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन बजट फोन बोनांजा की शुरुआत की गई है| इसमें ग्राहकों को 8000 रु की रेंज में मौजूद स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा|
किन स्मार्टफोन्स पर कितनी छूट
  • इस सेल में Infinix Hot 4 Pro (3GB) पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है| यानि की यह फोन आपको 7499 रुपये की जगह 6499 रुपये में मिलेगा|
  • ZTE Blade A2 Plus (4 GB रैम) पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है| यह फोन 11,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है|
  • Sansui Horizon 2S को लगभग 2500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6499 रुपये की जगह 3999 रुपये में खरीदा जा सकता है|
  • Xolo Era 1X को इस सेल में 4999 रुपये की जगह 3999 में 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है|
  • Panasonic P77 लगभग 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6990 रुपये की जगह 4999 रुपये में खरीद सकते हैं|
  • Swipe Elite Sense 3GB रैम को 8,199 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है|
डिस्काउंट के साथ-साथ ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट-डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसद की अतिरिक्त छूट दी जाएगी|
3999 रुपये की रेंज में विकल्प मौजूद
इसी के साथ अगर आपका बजट 3999 रुपये का है| तो इस रेंज में भी स्मार्टफोन्स पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है|

जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

नई दिल्ली(जेएनएन)। दिवाली के मौके पर जहां एयरटेल, जियो और आइडिया ने अपने ग्राहकों को नए सस्ते प्लान्स का तोहफा दिया है। वहीं, बीएसएनएल ने कुछ रिचार्ज पैक्स पर फुल टॉक-टाइम के साथ-साथ 50 प्रतिशत अतिरिक्त टॉक-टाइम की पेशकश की है। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है।
बीएसएनएल दिवाली लक्ष्मी ऑफर
बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2017 के लिए खुलेगा। बीएसएनएल के इस ऑफर के अंतर्गत प्रीपेड यूजर्स जो 290 रुपये का रिचार्ज कराएंगे, उन्हें 435 रुपये का ताल-टाइम मिलेगा।
इसके अलावा एक अन्य सीमित समय अवधि की स्कीम में बीएसएनएल अनलिमिटेड ऑन-नेट (बीएसएनएल से बीएसएनएल) लोकल-एसटीडी कॉल्स दे रही है। इसमें यूजर्स को प्रति दिन 1GB मोबाइल डाटा मिलेगा। 249 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। यह स्पेशल टैरिफ 25 अक्टूबर 2017 तक के लिए उपलब्ध है।
आइडिया प्लान डिटेल्स
आइडिया के प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 199 रुपये के रिचार्ज पर 1GB 4G/3G/2G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगी। दूसरे प्लान में यूजर्स को 357 रुपये के रिचार्ज में प्रति दिन 1GB 4G/3G/2G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कालिंग मिलेगी। आइडिया ने इन प्लान्स की पेशकश एयरटेल और जियो के नए प्लान्स को टक्कर देने के लिए की है।
अन्य प्लान डिटेल्स
कंपनी ये प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लाई है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। कालिंग के लिए 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा होगी। इसी के साथ कंपनी ने 178 और 338 रुपये के समान प्लान्स नए आइडिया उपभोक्ताओं के लिए पेश किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार- ये दोनों प्लान्स हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश व तेलांगना यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
जियो 149 प्लान बनाम एयरटेल 199 प्लान 
जियो के 149 रुपये के प्लान में कुछ बदलाव हुए हैं। अपडेट हुए प्लान में अब यूजर्स 2GB डाटा खत्म होने के बाद भी 64kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी में फ्री वॉयस कालिंग का भी लाभ मिलेगा।
एयरटेल के 199 रुपये के प्लान लोकल और एसटीडी फ्री वॉयस कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 1GB
4G/3G/2G डाटा दिया जा रहा है। लेकिन इसके साथ 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा भी तय की गई है।

Sandisk के नए एसडी कार्ड्स अत्यधिक गर्म और सर्द में भी करेंगे काम, जानें विस्तार से

अक्सर काम आने वाले एसडी कार्ड्स के फीचर्स भी कुछ इस तरह हो सकते हैं, जिनके बारे में आपने शायद सोचा भी ना हो
नई दिल्ली(जेएनएन)। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदते समय हम यह ध्यान नहीं रखते की उस पर पानी गिर जाए या वो गैजेट कहीं गिर जाए तो क्या होगा? क्या ऐसा होने पर भी गैजेट काम करेगा? सैनडिस्क ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर एसडी और माइक्रो एसडी कार्ड पेश किए हैं।
इंडस्ट्रियल एसडी कार्ड की एप्लीकेशन में फैक्ट्री ऑटोमेशन, ड्रोन्स आदि जैसे फीचर्स की मांग की गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सैनडिस्क ने इंडस्ट्रियल कार्ड के 3 नए सेट पेश किए हैं।
  • सबसे पहले, स्टैण्डर्ड एसडी कार्ड्स की रेंज है। ये 8GB से 64 GB स्टोरेज में मौजूद है। ये न्यूनतम तापमान -25 डिग्री से लेकर अधिकतम तापमान 85 डिग्री पर कार्य कर सकते हैं।
  • दूसरे इंडस्ट्रियल माइक्रोएसडी कार्ड्स समान फीचर्स के साथ आते हैं। लेकिन इसका स्टोरेज वैरिएंट 128GB तक उपलब्ध है।
  • तीसरा, सैनडिस्क इंडस्ट्रियल XI रेंज के एसडी कार्ड्स भी लेकर आई है। ये न्यूनतम तापमान -40 डिग्री पर कार्य कर सकते हैं।
हालांकि, सभी कार्ड्स की कैपेसिटी और तापमान पर कार्य करने की क्षमता अलग-अलग हो सकती है। लेकिन सैनडिस्क के सभी इंडस्ट्रियल कार्ड्स की परफॉरमेंस समान होगी। सभी में न्यूनतम क्रमबद्ध 10 एमबी प्रति सेकेंड राइट स्पीड के साथ 80 एमबी प्रति सेकेंड रीड स्पीड और 50 एमबी प्रति सेकेंड राइट स्पीड है।
सैनडिस्क के दोनों ही इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव एसडी कार्ड्स को आने वाले महीनों में OEM द्वारा टेस्ट किया जाएगा। तब तक इन कार्ड्स के लिए इंतजार करना होगा।
 

Friday, October 6, 2017

Blade Runner 2049 movie review: You will walk away impressed by this Ryan Gosling and Harrison Ford starrer

Blade Runner 2049 movie cast: Ryan Gosling, Harrison Ford, Jared Leto, Robin Wright, Ana de Armas, Sylvia Hoeks
Blade Runner 2049 movie director: Denis Villeneuve
Blade Runner 2049 movie rating: 3.5 stars
In the longing for a human connection that permeates it, Blade Runner 2049 is closer to the original Philip K Dick book than the 1982 film inspired by it. However, Villeneuve tries very hard not to stray too far from director Ridley Scott’s pathbreaking vision, dipping deep into its dystopia to add layers that perhaps the latter had no use for. While the streets of Scott’s “post-war” Los Angeles carried a desperation, drive and darkness that can only inhabit forsaken worlds, Villeneuve’s Los Angeles is ethereally still — characteristic of the director of the similarly otherworldly Arrival — and largely devoid of people.
The reason Villeneuve’s fascination for the visual doesn’t swamp Blade Runner 2049 though is that this film couldn’t have come at a better moment, raising its questions about what is fake and what is real at a time when virtual pets or virtual relationships, both are a matter of reality.
Sometime between the 1982 film and now, a “blackout” has raged the Earth, and there are few humans left — if any. Its chief blade runner, ‘K’ (called that for short, as he exists only as a serial number), played by Gosling, comes home to a virtual wife, who serves him virtual food and is erased mid-kiss by an incoming call.
The megalomaniac who heads the corporation that is churning out ever-improved human replicas is, this time, Niander Wallace (Leto). He reasons, quite incisively, that all civilisations are built on “disposable workforces” and that he is but building some through his androids. At another point, K’s boss ‘Madam’ — a steely cold LAPD head with a heart, played by Wright — says worlds are built on walls, and a world needs these divisions to “keep order”. On either side of one such wall, both Wallace and the Madam are after a “secret” that has been kept for 30 years (since the last film) — revealing which would be a plot spoiler.
In that sense, 2049 delves repeatedly into the question of morality that occupied Dick’s short novel, on what it is to be human, when humans are erasing all that is alive and going after the robotic androids they once built to serve them, for sometimes no reason other than for seeking a life more like humans. Scott’s film wasn’t really as tormented by this idea, but the androids (renamed ‘replicants’ in both the films) of the 1982 version, chased down by Ford’s Rick Deckard, were haunting creatures, more vulnerable than the humans they were in conflict with. Whether clutching photos that were their link to “reality”, confronting their creators, or asking questions, they threw the logic of humans into their faces.
Despite underlining the futility of that logic repeatedly in 2049, Villineuve ironically never comes close to hitting that raw nerve. Gosling, a talented actor who plays all his roles with a knowing detachment, can’t make us care for his K. Ford appears too late in the film, while Leto serves just as an impressive-sounding piece in a too-ambitious puzzle.
It’s the women who consistently score, from K’s virtual wife Joi (Armas) to Luv, Wallace’s menacing sidekick played with some real menace by Hoeks. (The changed spellings, of joy and love, another interesting take-off of our times.)