Saturday, October 7, 2017

जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

नई दिल्ली(जेएनएन)। दिवाली के मौके पर जहां एयरटेल, जियो और आइडिया ने अपने ग्राहकों को नए सस्ते प्लान्स का तोहफा दिया है। वहीं, बीएसएनएल ने कुछ रिचार्ज पैक्स पर फुल टॉक-टाइम के साथ-साथ 50 प्रतिशत अतिरिक्त टॉक-टाइम की पेशकश की है। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है।
बीएसएनएल दिवाली लक्ष्मी ऑफर
बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2017 के लिए खुलेगा। बीएसएनएल के इस ऑफर के अंतर्गत प्रीपेड यूजर्स जो 290 रुपये का रिचार्ज कराएंगे, उन्हें 435 रुपये का ताल-टाइम मिलेगा।
इसके अलावा एक अन्य सीमित समय अवधि की स्कीम में बीएसएनएल अनलिमिटेड ऑन-नेट (बीएसएनएल से बीएसएनएल) लोकल-एसटीडी कॉल्स दे रही है। इसमें यूजर्स को प्रति दिन 1GB मोबाइल डाटा मिलेगा। 249 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। यह स्पेशल टैरिफ 25 अक्टूबर 2017 तक के लिए उपलब्ध है।
आइडिया प्लान डिटेल्स
आइडिया के प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 199 रुपये के रिचार्ज पर 1GB 4G/3G/2G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेंगी। दूसरे प्लान में यूजर्स को 357 रुपये के रिचार्ज में प्रति दिन 1GB 4G/3G/2G डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कालिंग मिलेगी। आइडिया ने इन प्लान्स की पेशकश एयरटेल और जियो के नए प्लान्स को टक्कर देने के लिए की है।
अन्य प्लान डिटेल्स
कंपनी ये प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लाई है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। कालिंग के लिए 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा होगी। इसी के साथ कंपनी ने 178 और 338 रुपये के समान प्लान्स नए आइडिया उपभोक्ताओं के लिए पेश किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार- ये दोनों प्लान्स हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश व तेलांगना यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
जियो 149 प्लान बनाम एयरटेल 199 प्लान 
जियो के 149 रुपये के प्लान में कुछ बदलाव हुए हैं। अपडेट हुए प्लान में अब यूजर्स 2GB डाटा खत्म होने के बाद भी 64kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी में फ्री वॉयस कालिंग का भी लाभ मिलेगा।
एयरटेल के 199 रुपये के प्लान लोकल और एसटीडी फ्री वॉयस कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 1GB
4G/3G/2G डाटा दिया जा रहा है। लेकिन इसके साथ 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा भी तय की गई है।

No comments:

Post a Comment