Tuesday, August 9, 2016

तीन कैमरे वाला Xiaomi का सबसे पावरफुल फोन लॉन्च, कीमत 15 से 20 हजार रु.

गैजेट डेस्क. चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी प्रो लॉन्च कर दिया है। इसे 3 वेरिएंट्स गोल्ड, सिल्वर और डार्क ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। ये श्याओमी का पहला डेका-कोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। क्या है फोन की कीमत...
 
 
 
> Helio X20 (3GB RAM + 32GB मेमोरी)- CNY 1,499 (लगभग 15,100 रुपए)
> Helio X25 (3GB RAM + 64GB मेमोरी)- CNY 1,699 (लगभग 17,100 रुपए)
> Helio X25 (4GB RAM + 128GB मेमोरी)- CNY 1,999 (लगभग 20,200 रुपए)
- श्याओमी का दावा है कि डेका कोर प्रोसेसर के साथ ये कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। 
 
क्या है खासियत?
 
- रेडमी प्रो में डुअल रियर कैमरा है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल सोनी IMX258 सेंसर के साथ 5 लेंस मॉड्यूल, f/2.0 अपर्चर और PDAF ऑटोफोकस फीचर्स से लैस है।
- दूसरा 5 मेगापिक्सल सैमसंग सेंसर सेकंड्री डेप्थ-सेंसिंग कैमरा है।
- सेल्फी के लिए इसमें 85 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- हैंडसेट फिलहाल सिर्फ चीन में अवेलेबल होगा। इंडिया लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
 

No comments:

Post a Comment