कुत्ते बैली का वीडियोकुत्ते को बेहद वफादार जानवर माना जाता है। इसके अलावा भी कुत्ते अक्सर अनोखी-अनोखी हरकते करते रहते हैं। कभी वे नहाते हैं तो कभी डांस करते हैं। उनके वीडियो भी सामने आते रहते हैं। जिन्हें देखकर लोग काफी ज्यादा खुश भी होते हैं। ऐसे में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक कुत्ता घोड़े की सवारी करता दिख रहा है। चर्चा है कि यह वीडियो टेक्सास शहर के 10 साल के कुत्ते बैली का वीडियो है।
मंझे हुए घुड़सवार की तरह
सबसे खास बात तो यह है कि वह घोड़ा भी कुत्ते को अपने ऊपर आराम से बैठाए हुए है। घुड़सवारी में कुत्ता काफी अच्छे से तैयार है। इतना ही नहीं वह किसी मायने में किसी घुड़सवार से कम नहीं दिख रहा है। वह एक मंझे हुए घुड़सवार की तरह लगाम थामे हुए घोडे की सवारी करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को अब तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। ऐसे में हो सकता आप भी इसे देखकर थोड़ी देर के लिए अपनी पलके न झपका पाएं।
No comments:
Post a Comment