साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S7 और S7
Edge की कीमतें कम कर दी हैं. इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 5,000 रुपये तक सस्ता
कर दिया गया है.आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च किया है जिसकी बिक्री कुछ ही दिनों में शुरू होगी.
कीमतें घटने के बाद अब Galaxy S7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 43,400 रुपये हो गई है, जबकि
Galaxy S7 Edge आपको 50,900 रुपये में मिलेगा. गौरतलब है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स क्रमशः
48,900 और 56,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ भारत में लॉन्च हुए थे.
हमारे रिव्यू में Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge परफॉर्मेंस, डिजाइन और कैमरे के मामले में इस
सेग्मेंट के टॉप स्मार्टफोन रहे हैं. इसके अलावा इसका यूजर इंटरफेस यानी TouchWiz पहले से
बेहतर है. अगर इस कीमत में आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो
सकता है.
जानिए इन स्मार्टफोन्स में क्या है खास
बेहतरीन प्रोसेसर
दोनों स्मार्टफोन के हार्डवेयर लगभग एक जैसे ही हैं. Galaxy S7 और S7 Edge में क्वालकॉम का
दोनों स्मार्टफोन के हार्डवेयर लगभग एक जैसे ही हैं. Galaxy S7 और S7 Edge में क्वालकॉम का
नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 और कंपनी का अपना प्रोसेसर Exynos 8890 यूज किया गया है.
कंपनी भारतीय बाजार में पहले से Exynos प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की ही बिक्री करती है जिससे
जाहिर है कि भारत के लोगों को इस फोन में 'दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820'
नहीं मिलेगा.
IP68 सर्टिफिकेशन/क्वाड एचडी डिस्प्ले
दोनों स्मार्टफोन्स को IP68 सर्टिफिकेशन दी गई है यानी यह 1.5 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट है. दोनों
दोनों स्मार्टफोन्स को IP68 सर्टिफिकेशन दी गई है यानी यह 1.5 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट है. दोनों
स्मार्टफोन की स्क्रीन QuadHD सुपर एमोलेड है जिसका रिजोलुशन 1440X2560 पिक्सल है.
इसके अलावा इसके डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन फंक्शन दिया गया है.
पहले से ज्यादा तेज
लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने दावा किया है कि S7 जनरल प्रोसेसिंग में पिछले फ्लैगशिप S6 से
लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने दावा किया है कि S7 जनरल प्रोसेसिंग में पिछले फ्लैगशिप S6 से
30 फीसदी ज्यादा पावरफुल होगा. ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में 60 फीसदी ज्यादा परफॉर्मेंस मिलेगी.
4जीबी रैम और हाइब्रिड कार्ड स्लॉट
दोनों स्मार्टफोन्स में 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ 4GB रैम दिया गया है और इनमें हाईब्रिड
दोनों स्मार्टफोन्स में 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ 4GB रैम दिया गया है और इनमें हाईब्रिड
माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. यानी आप एक सिम के स्लॉट में एसडी कार्ड लगा दें
तो भी काम करेगा. बता दे कि कंपनी ने पुराने फ्लैगशिप में एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया था.
ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो बेस्ड कंपनी के खास यूआई TouchWiz पर चलते हैं
और 4G LTE सपोर्ट करते हैं. Galaxy S7 में 3,000 mAh की बैट्री दी गई है जबकि S7 Edge में
3,600 mAh की बैट्री मिलेगी.
No comments:
Post a Comment