रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को 200 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी कर दी है. नया नोट शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह नोट सितंबर के पहले हफ्ते में आएगा. यह पहली बार होगा कि 100 और 500 के बीच का कोई नोट जारी किया जाएगा. बुधवार को ही इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
नोट के आगे वाले हिस्से में अशोक स्तंभ की तस्वीर भी लगाई गई है. इस नोट में उर्जित पटेल का सिग्नेचर है.
नोट को सामने देखने पर उस पर न्युमेरिक 200 लिखा है, इसके अलावा देवनागरी में भी 200 लिखा है. नोट के ठीक बीच में महात्मा गांधी का पोट्रेट है. सरकार इससे पहले ही 50 रुपए के नए नोट का ऐलान कर चुकी है, वहीं 500 और 2000 के भी नए नोट भी आ चुके हैं.
No comments:
Post a Comment