नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में फैली हिंसा को बेहद दुखद बताते हुए शुक्रवार (25 अगस्त) रात इनकी कड़ी निंदा की और शांति की अपील की. मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि के साथ स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दिन-रात जुट जाने को कहा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने की निंदा की और सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. पंचकूला की एक अदालत द्वारा 2002 के दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ फैसला सुनाये जाने के बाद उनके हजारों समर्थक तोड़फोड़ पर उतर आये. उन्होंने अदालत का फैसला आने के बाद कई गाड़ियों, इमारतों और रेलवे स्टेशनों को आग लगा दी.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘हिंसा की घटना दुखद है. मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.’
दूसरे ट्वीट में मोदी ने कहा, 'कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृह सचिव के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की.'
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘(मैंने) अधिकारियों से सामान्य स्थिति बहाल करने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात जुट जाने की अपील की है.’
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति ने भी हिंसा की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाये रखने को कहा है. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘अदालत के फैसले के बाद हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना बेहद निंदनीय है. सभी नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील है.’
पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार (25 अगस्त) को गुरमीत राम रहीम को दो महिला शिष्याओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में दोषी ठहराया है. राम रहीम पर वर्ष 2002 में दो साध्वियों से दुष्कर्म करने का आरोप है. इस मामले की अदालत में सुनवाई 2008 में शुरू हुई थी.
No comments:
Post a Comment